जनता मजदूर संघ एएडीओसीएम समिति का पुनर्गठन, आशीष झा बने अध्यक्ष
इसके अलावा तीन अन्य खबरें नीचे है।
बेरमो
हिंद मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ के तत्वावधान में ढोरी क्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना समिति का पुनर्गठन सोमवार को एकसाभेशन परिसर स्थित कैंटीन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय और संचालन सचिव विकास सिंह ने किया।
इस अवसर पर संगठन पर्यवेक्षक बीएंडके एरिया अध्यक्ष राहुल कुमार, ढोरी कल्याण समिति के सदस्य ओमशंकर सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। पुनर्गठन के दौरान आशीष कुमार झा को अध्यक्ष एवं सूर्यभान सिंह को सचिव चुना गया।
अपने संबोधन में अध्यक्ष आशीष झा ने संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। सचिव सूर्यभान सिंह ने कहा कि वह मजदूरों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। बैठक में मजदूरों की मूलभूत समस्याओं, क्वार्टर की मरम्मत और संडे ड्यूटी में भेदभाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शशि रंजन सिंह ने किया।
फुसरो में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई
बेरमो।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि को नगर परिषद फुसरो के सभी शक्ति केंद्रों और बूथों पर “बलिदान दिवस” के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
फुसरो आवासीय कार्यालय में सोलहवीं लोकसभा के गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी के सर्वोच्च बलिदान को याद किया।
सांसद रवींद्र पांडेय ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने सत्ता का त्याग कर अखंड भारत के लिए संघर्ष किया। मौके पर जिला मंत्री विक्रम पांडेय, श्रमिक नेता रविंद्र मिश्रा, दिनेश पांडेय, प्रमोद सिंह, संत सिंह, रामू तांती, और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोल इंडिया की हड़ताल को सफल बनाने के लिए करगली में संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक
बीएंडके और ढोरी क्षेत्र की विभिन्न यूनियनों से जुड़े प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक करगली स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुई। बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित कोल इंडिया की एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता एटक नेता सुजीत कुमार घोष ने की। निर्णय लिया गया कि 30 जून को महिला मंडल करगली में कन्वेंशन, 8 जुलाई को मशाल जुलूस और सभी कोलियरी क्षेत्रों में गेट मीटिंग आयोजित कर मजदूरों को 4 मजदूर संहिता के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।
बैठक में आरसीएमयू, एटक, सीटू और एचएमएस से जुड़े नेताओं ने भाग लिया। उपस्थित नेताओं में आर. उनेश, सुबोध सिंह पवार, दिगंबर महतो, राजेश्वर सिंह, सत्यनारायण सतनामी, सुरेश शर्मा, कुंज बिहारी प्रसाद, मनोज पासवान, जयनाथ मेहता, और अन्य कई प्रतिनिधि शामिल रहे।
झाकोमयू बीएंडके क्षेत्र समिति का पुनर्गठन, बन्नु महतो बने अध्यक्ष
बेरमो
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (झाकोमयू) का 8वां क्षेत्रीय सम्मेलन सोमवार को करगली स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बीएंडके क्षेत्र समिति का पुनर्गठन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता बिन्देश्वर रविदास और रंजीत महतो ने की, जबकि संचालन पंकज कुमार महतो, अवनीत कुमार और गोपाल प्रसाद ने किया। इस मौके पर जोनल सचिव जयनारायण महतो और पर्यवेक्षक शंकर पासवान उपस्थित थे।
नई कार्यकारिणी में बन्नु महतो को अध्यक्ष, पंकज कुमार महतो को सचिव और सुमित कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा कई अन्य पदाधिकारियों का भी चयन हुआ। जोनल सचिव ने कहा कि यूनियन मजदूरों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी। डीएमएफटी फंड का उचित उपयोग नहीं होने पर चिंता भी जताई गई।