Homeबोकारोजरीडीह प्रखंड के 292 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साईकिल वितरण

जरीडीह प्रखंड के 292 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साईकिल वितरण

जरीडीह प्रखंड के 292 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साईकिल वितरण

Bokaro: जरीडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. यह झारखंड सरकार की उन्नति का पहिया कार्यक्रम एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क साइकिल वितरण योजना है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आठवीं कक्षा में अध्यनरत एसटी, एससी, माइनोरिटी एवं ओबीसी छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. मौके पर बेरमो विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीओ जयपाल महतो, जिला परिषद सदस्य सुनीता टुडु एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे.

मध्य विद्यालय बाँधडीह, मध्य विद्यालय खुटरी, मध्य विद्यालय जैना एवं मध्य विद्यालय बुचुंगडीह सहित अन्य विद्यालय के छात्र छात्रों के बीच कुल 292 साईकिल का वितरण किया गया.

मौके पर बीडीओ ने कहा कि साईकिल मिलने से दूरदराज के बच्चियों को स्कूल आने जाने में सहुलियत होगी. बच्चे उत्साहित होंगे और शिक्षण कार्य में सुधार होगा। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या भी कम होगी. मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular