जल्द सुधारें ये गलती, तुरंत आएंगे मंइयां सम्मान योजना की राशि: उपायुक्त
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 7500 रुपये नहीं मिलने की बड़ी वजह सामने आई
अनंत/डेस्क
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के खाते में तीन माह की एक साथ 7500 रुपये की किस्त भेजी गई है। लेकिन कई महिलाओं के खाते में अब तक यह राशि नहीं पहुंची, जिससे वे प्रखंड और अंचल कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं।
इस समस्या पर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ने जांच की, जिसमें यह सामने आया कि अधिकतर महिलाओं के खाते में राशि नहीं आने की सबसे बड़ी वजह बैंक अकाउंट का आधार से लिंक न होना है। इसके अलावा, यूडीडीपी पोर्टल और मंईयां सम्मान योजना पोर्टल के आधार डेटा में अंतर, लाभुकों के नाम व जन्म तिथि में त्रुटि, एक ही खाते का एक से अधिक लाभुकों के डाटाबेस में दर्ज होना और गलत या फर्जी राशन कार्ड नंबर अंकित होना भी प्रमुख कारण हैं। इन कमियों के कारण बड़ी संख्या में लाभुकों को होल्ड पर रखा गया है।
अटके हुए पैसे ऐसे आएंगे
विभाग की बार-बार अपील के बावजूद कई लाभुक महिलाओं ने अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं करवाया और केवाईसी अपडेट नहीं किया। बिना केवाईसी के उनके खाते में पैसे नहीं आ सकते। इसलिए अगर किसी लाभुक का पैसा अटका है तो सबसे पहले आधार बैंक से लिंक कराएं और केवाईसी पूरा करें।
प्रखंड और पंचायत स्तर पर सूची जारी करने का निर्देश
उपायुक्त ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के उन लाभुकों की रिजेक्शन सूची प्रखंड और अंचल कार्यालयों के अलावा सभी पंचायत सचिवालयों में कई स्थानों पर लगाई जाए, ताकि लाभुकों को जानकारी मिल सके और वे जल्द से जल्द अपनी त्रुटियां सुधार सकें।