जिला प्रशासन और सीसीएल के बीच एमओयू, 49 दिव्यांगजनों को मिलेंगे संशोधित स्कूटर
बोकारो/डेस्क
बोकारो जिला प्रशासन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बीच दिव्यांगजनों को संशोधित स्कूटर प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए गए। यह पहल सीसीएल के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी गतिशीलता बढ़ाना है।
समझौते के तहत सीसीएल 63.70 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जबकि जिला प्रशासन स्कूटरों की खरीद, पंजीकरण, बीमा और जरूरतमंदों के बीच वितरण सुनिश्चित करेगा। एमओयू पर जिला प्रशासन की ओर से नोडल पदाधिकारी (सीएसआर) शक्ति कुमार और सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर सीसीएल और जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे। दोनों संस्थाएं सीएसआर प्रयासों के माध्यम से समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।