Homeहजारीबागजिला विधिक सेवा प्राधिकार(DLSA) 90 दिवसीय डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार(DLSA) 90 दिवसीय डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार(DLSA) 90 दिवसीय डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान।

दारू प्रखण्ड पुनाई पंचायत के विभिन्न गांवों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के सचिव गौरव खुराना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार 90 दिवसीय जागरूकता अभियान विभिन्न क्षेत्रों में डोर–टू–डोर चलाया जा रहा है।

इसके तहत पीएलवी ने घर-घर जाकर लोगों को डायन–भूत प्रतिषेध अधिनियम,बाल विवाह एवं बाल मजदूरी रोकथाम,नशीले पदार्थ का सेवन, साइबर क्राइम,छोटी–बड़ी लड़ाई झगड़े,महिला उत्पीड़न, इत्यादि एवं सभी प्रकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। साथ ही छोटे मोटे पारिवारिक मामलों,मुफ्त कानूनी सेवा,जमीनी विवाद या कोई अन्य समस्याओं का निदान जिला विधिक सेवा प्राधिकार में किया जाता है, विधिक सेवा प्राधिकार के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है जिसके तहत ग्रामीण अपनी समस्याओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डोर टू डोर जागरूकता अभियान में पुनाई पंचायत पीएलवी करण कुमार दास एवं झरपो पंचायत पीएलवी रोहित कुमार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!