झाकोकायू के प्रतिनिधियों ने नये महाप्रबंधक का किया स्वागत
बेरमो
झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश उर्फ राजु महतो की उपस्थिति में ढोरी क्षेत्र के नए महाप्रबंधक रंजय सिन्हा और झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन (झाकोकायू) के साथ परिचयात्मक बैठक हुई. इस बैठक में मजदूरों के पदोन्नति, पानी, बिजली, क्वार्टर मरम्मती, और विस्थापित समस्याओं सहित कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर यूनियन के केंद्रीय महामंत्री बिनोद बिहारी चौधरी, जोनल एवं ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष बैजनाथ महतो, कल्याणी परियोजना अध्यक्ष कयूम आलम, झामुमो जिला संयुक्त सचिव मदन महतो, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम, पचु राम, रंजीत राय, शिव कुमार, चंदन राम, कालीचरण मांझी, रंजीत सिंह, हरि महतो, बीरन लोहार, उस्मान गनी अंसारी आदि उपस्थित थे.