Homeबोकारोझारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की बैठक 14 को

झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की बैठक 14 को

झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की बैठक 14 को

Gomia: झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ, जिला समिति की बैठक 14 जुलाई को गोमिया के भोलाडीह कला भवन में रखी गई है. इस बैठक को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी निमित्त बुधवार को भोलाडीह कला भवन में शाखा समिति की बैठक हुई. इस संबंध में गोमिया प्रखंड सचिव बालमुकुंद प्रजापति ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि गोमिया प्रखंड समिति के अंतर्गत 26 ग्राम समितियों का दौरा करते हुए लगभग 500 से अधिक महिलाओं तथा पुरुषों को जुटाने का आह्वान किया जाएगा. बैठक में संघठन की मजबूती और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से गोमिया प्रखंड के उपाध्यक्ष श्री तार्मेश्वर प्रजापति, सचिव बालमुकुंद प्रजापति, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, कानूनी सलाहकार उमेश प्रजापति, संगठन मंत्री गणेश प्रजापति, सूचना मंत्री दीपक प्रजापति, धीरन प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति, सूरज कुमार और अन्य लोग उपस्थित हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular