Homeबोकारोझारखंड प्रजापति महासंघ ने वन भोज सह मिलन समारोह का किया आयोजन

झारखंड प्रजापति महासंघ ने वन भोज सह मिलन समारोह का किया आयोजन

झारखंड प्रजापति महासंघ ने वन भोज सह मिलन समारोह का किया आयोजन
तेनुघाट
तेनुघाट डैम परिसर में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ द्वारा वन भोज सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत शहीद ईश्वर प्रजापति, डॉ. रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार और अन्य महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई. इस अवसर पर समाज के लोगों ने इन महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद उर्फ बाटुल, प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति और जिला अध्यक्ष शेखर प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. पूर्व विधायक बाटुल ने अपने संबोधन में शहीद ईश्वर प्रजापति और डॉ. रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार के योगदान को अनुकरणीय बताया और युवाओं से शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में समाज के विकास, एकजुटता और अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने समाज को संगठित होकर अपने हक के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता पर जोर दिया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया.
समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया और उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया गया. साथ ही, सभी ने समाज की उन्नति और जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!