Homeझारखंडझारखंड में उच्च शिक्षा को नई दिशा, छः डिजिटल पोर्टल लॉन्च

झारखंड में उच्च शिक्षा को नई दिशा, छः डिजिटल पोर्टल लॉन्च

झारखंड में उच्च शिक्षा को नई दिशा: ऑनलाइन सुविधाओं और नवाचार नीति का शुभारंभ

डेस्क/सुरेन्द्र

रांची: झारखंड सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन पोर्टल और योजनाओं की शुरुआत की है। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में कार्यों को सुगम बनाने के लिए छह डिजिटल पोर्टल लांच किए गए हैं।

इनमें सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल, पे एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल, प्राइवेट यूनिवर्सिटी पोर्टल, वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल, अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल, और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं। इन पोर्टलों के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

इसके अलावा, रांची विज्ञान केंद्र में नव प्रवर्तन केंद्र की भी शुरुआत की गई, जो अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा। साथ ही, झारखंड सरकार ने “झारखंड अनुसंधान एवं नवाचार नीति-2025” पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें उच्च शिक्षा और तकनीकी विकास के नए आयामों पर चर्चा हुई।

सरकार का लक्ष्य इन डिजिटल सुविधाओं के माध्यम से उच्च शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाना और शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!