Homeझारखंडझारखंड में भी 'दाना' का असर कई ट्रेनें रद्द

झारखंड में भी ‘दाना’ का असर कई ट्रेनें रद्द

झारखंड में भी ‘दाना’ का असर

झारखंड न्यूज़ लाइव/डेस्क

झारखंड में तुफान ‘दाना’ का असर देखा जा रहा है, जिसके कारण 24 और 25 अक्टूबर 2024 को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों, विशेषकर कोल्हान क्षेत्र (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, और सरायकेला-खरसावां) के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जो 115 से 204 मिमी तक की भारी बारिश का संकेत है ।

इसके साथ ही, राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेज़ हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। एनडीआरएफ की टीमें जमशेदपुर और चाईबासा में तैनात की गई हैं, जबकि रांची में टीमें स्टैंडबाय पर हैं ताकि किसी आपात स्थिति में मदद की जा सके।

इस तुफान का प्रभाव राज्य की चुनावी गतिविधियों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि झारखंड विधानसभा चुनावों की तैयारियां चल रही हैं। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा है कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से झारखंड के मौसम में बदलाव बुधवार शाम से दिखाई देगा और इसका असली प्रभाव 24 अक्टूबर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में बारिश और गरज के साथ देखने को मिल रहा है ।

तुफान दाना के कारण रेलवे परिचालन पर असर पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आने वाले इस तूफान के मद्देनजर रेलवे ने सुरक्षा कारणों से 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है ।

*रद्द की गई ट्रेनें:*

-03230 पटना-पुरी स्पेशल_

-22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस_

– 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल_

– 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल_

– 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस_

– 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस_

– 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी_

– 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी_

– 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस_

– 12802 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस_

– 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस_

– 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस_

यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र द्वारा दी गई है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular