Homeबोकारोझारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का बोकारो जिला सम्मेलन संपन्न

झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का बोकारो जिला सम्मेलन संपन्न

झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का बोकारो जिला सम्मेलन संपन्न
रामचंद्र ठाकुर बने अध्यक्ष, राकेश कुमार सचिव और अजय कुमार नायक कोषाध्यक्ष निर्वाचित
गोमिया
झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का पहला बोकारो जिला सम्मेलन रविवार को पलिहारी, गुरूडीह पंचायत भवन, बैंक मोड़ गोमिया में आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन नेता अजय कुमार नायक ने की और संचालन शंकर प्रजापति ने किया।
सम्मेलन का उद्घाटन यूनियन के राज्य महासचिव संजय पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि समाज की हर आवश्यकता के निर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका होती है, लेकिन सबसे ज्यादा शोषण भी इन्हीं का होता है। मजदूरों को एकजुट कर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यूनियन लगातार संघर्षरत है। आने वाले समय में यह यूनियन झारखंड के सबसे बड़े मजदूर संगठन के रूप में सामने आएगी।
सम्मेलन में यूनियन नेता राकेश कुमार ने लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की और मजदूरों को भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं की जानकारी दी।
सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने सम्मेलन की सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि गोमिया की धरती से मजदूर आंदोलन को नई दिशा मिलेगी। वहीं सीटू जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि सीटू हमेशा निर्माण से लेकर कोयला, स्टील और बारूद उद्योगों के श्रमिकों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।
सम्मेलन को सीटू नेताओं विजय भोय, निजाम अंसारी और किसान नेता श्याम सुंदर महतो ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर निर्माण मजदूर नेताओं चमन प्रजापति, अख्तर अंसारी, लोकनाथ ठाकुर, सुधीर चौहान, मनोज कुमार महतो, मनोज शर्मा, मोहन कुमार महतो, निर्मल कुमार, रूपेश गुप्ता, प्रकाश नायक, वासुदेव मरांडी समेत सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!