Homeबोकारोझारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद...

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद से किया मुलाकात

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद से किया मुलाकात

गोमिया
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो के मुरुबंदा स्थित आवास में बृहस्पतिवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. अपनी ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की गुहार लगाई। संघ ने मनरेगा कर्मी की कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण अनुकंपा/संवेदना के आधार पर उनके आश्रित को सरकारी नियोजन एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर योगेंद्र प्रसाद को मांग पत्र सौंपा. जिसमें कहा गया है कि बीते 30 जून को गोमिया प्रखंड के ग्राम रोजगार सेवक भोला प्रसाद महतो की आकस्मिक मृत्यु क्षेत्र में कार्य के दौरान हो गई है. उनके परिवार में कोई कमाऊ सदस्य नहीं होने से आमदनी का अन्य कोई जरिया नहीं है. इससे शोकाकुल परिवार के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार को ओर से मनरेगा कर्मियों के आश्रित को नियोजन एवं मुआवजा का कोई प्रावधान नहीं होने से संबंधित परिवारों की हालत दयनीय हो जाती है. जबकि, ग्राम रोजगार सेवक के रूप में 17 वर्षों से हमलोग अत्यंत अल्प मानदेय में अपने दायित्वों को निभाते आ रहे हैं. संघ की ओर से योगेंद्र प्रसाद से स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से नियोजन दिलाते हुए उचित मुआवजा का भुगतान कराने की फरियाद की गई है. श्री महतो ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने और मनरेगा कर्मियों को राहत दिलाने का भरोसा दिया है. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर, महासचिव दीपक कुमार महतो, कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रमाणिक सहित कई लोग शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular