Homeबोकारोशिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूल संचालन का समय

शिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूल संचालन का समय

झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया स्कूल संचालन का समय

बेरमो

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,  14 जून से स्कूल के समय सारिणी का आदेश जारी किया है. सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने  राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा-8 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक तथा कक्षा-9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से मध्याह 12:00 बजे तक संचालित किए जाने से सबंधित आदेश निर्गत किया है.

उन्होंने कहा है कि राज्य में गर्मी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा- 12 तक की कक्षाएं 15 जून  तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित की जायेंगी. उक्त अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर सचालित होंगी.निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवंप्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!