ललपनिया
झारखंड सरकार का महत्वपूर्ण विद्युत उपक्रम तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) के सर्वीस बिल्डिंग में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग के तार, कम्प्यूटर, प्रिंटर, एसी सहित अन्य कई किमती समान जल कर नष्ट हो गया. हालांकि इस आगजनी की घटना से विद्युत वितरण प्रभावित नहीं हुआ है. परियोजना में 210- मेगावाट के दोनों यूनिट से अन्य दिनों की तरह विद्युत उत्पादन हो रहा है. घटना के संबंध में कामगारों ने बताया कि सुबह में दो नंबर यूनिट को लाइटअप करने के क्रम में थर्ड फ्लार सर्वीस बिल्डिंग डीजी आफिस से धुआ निकलते देखा गया. इसकी सूचना संंबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया. जानकारी मिलते ही अधिकारी उक्त आफिस में पहुंचे और जायजा लिया. आग लगने से पूरा कार्यालय धुआं से भरा हुआ था. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आफिस में रखें कम्प्यूटर, प्रिंटर, एसी, लेपटॉप, सहित कई फाइल जल कर राख हो चुके थे. अधिकारियों ने बताया कि आग शॉट सर्किट से लगी हैं. इस संबंध में टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आग शॉट सर्किट से लगी हैं. इससे उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है. दोनों यूनिट चालू हैं.