ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर कीमती पार्ट्स की चोरी पर पुलिस की नाकामी उजागर
गोमिया
गोमिया थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरी की लगातार घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हज़ारी खुदगड्डा जलापूर्ति योजना में लगे ट्रांसफार्मर को 28 की रात चोरों ने कीमती धातुओं की चोरी के उद्देश्य से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में हज़ारी पंचायत की मुखिया तारामणि देवी ने गोमिया थाना को लिखित शिकायत की है। बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को कथारा ओपी क्षेत्र के बांध रवानी टोला में भी ट्रांसफॉर्मर तोड़कर कीमती धातु चोरी कर ली गई थी। दो दिनों के भीतर दो घटनाओं ने पुलिस की संवेदनशीलता और गश्ती व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। हज़ारी के गैरवाडीह गांव में 7 अगस्त की रात को चोरों ने 100 केवीए ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचाया था। इसके अलावा सवांग फिल्टर प्लांट, पीओ कार्यालय और क्वारी क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है।
लगातार हो रही घटनाओं से सीसीएल प्रबंधन और ग्रामीण दोनों चिंतित हैं। लोगों की मांग है कि पुलिस विशेष अभियान चलाकर ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए, ताकि सार्वजनिक संपत्ति सुरक्षित रह सके।
