Homeबोकारोट्रेन में सोते-सोते चली गई गोमिया निवासी की जान, शव लाने को...

ट्रेन में सोते-सोते चली गई गोमिया निवासी की जान, शव लाने को परिजन परेशान

ट्रेन में सोते-सोते चली गई गोमिया निवासी की जान, शव लाने को परिजन परेशान
गोमिया
गोमिया प्रखंड के साडम मंडई टोला निवासी उमेश कुमार राम (39 वर्ष), पिता स्वर्गीय लालदेव राम, की मौत ट्रेन यात्रा के दौरान हो गई। वह गुरुवार को अपने अन्य साथियों के साथ काम के सिलसिले में टाटा स्टेशन से “टाटा-यशवंतनगर” ट्रेन पकड़कर बेंगलुरु जा रहा था।
सफर के दौरान रात में सभी ने खाना खाया और सो गए। सुबह जब ट्रेन अंबोदला स्टेशन (रायगढ़) के पास पहुंच रही थी, तो सभी साथी जाग गए, लेकिन उमेश नहीं उठा। उसे जगाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं हिला-डुला तो जीआरपी को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस ने उसे ट्रेन से उतारकर एबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबोदला, रायगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
उमेश की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। उसकी बूढ़ी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार बेहद गरीब है और शव लाने में असमर्थ है। ऐसे में परिजनों ने श्रम विभाग बोकारो से मदद की गुहार लगाई है। श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने आश्वासन दिया है कि मृतक के जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने पर परिजनों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि गरीब मजदूरों की ऐसी घटनाओं में त्वरित सहायता दी जाए ताकि वे अपनों का अंतिम संस्कार सम्मानजनक तरीके से कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!