ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौ’त, चालक गंभीर रूप से घायल
समय पर एम्बुलेंस न मिलने पर नाराजगी
गोमिया
बोकारो जिला के आईईएल थाना क्षेत्र के गोमिया पिट्स स्कूल के सामने चिल्ड्रेन पार्क के पास रविवार को देर रात दर्दनाक हादसे में एक ट्रैक्टर में काम करने वाले मजदूर युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान नीरज भुइयां (18 वर्ष), पिता बिजली भुइयां, निवासी कसवागड्ढा के रूप में की गई है। हादसे के समय ट्रैक्टर पर मौजूद अन्य दो युवक शशि कुमार मरांडी (15 वर्ष) और मंगल भुइयां (25 वर्ष) बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर गोमिया से मरम्मत कर वापस लौट रहा था। चिल्ड्रेन पार्क के सामने अचानक सड़क पर एक मवेशी आ गया जिसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क के दाहिनी ओर करीब दस फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। सूचना मिलते ही आईईएल पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल नीरज और रतन को आनन-फानन में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नीरज को मृत घोषित कर दिया। चालक रतन हेम्ब्रम (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल में एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण करीब एक घंटे तक दर्द से तड़पता रहा। बाद में एक निजी अस्पताल की मदद से एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई और रिम्स भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो, मुखिया बंटी उरांव सहित कई गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे और घायल को बेहतर इलाज के लिए रवाना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और अन्य दोनों युवक सुरक्षित हैं। सभी युवक कसवागड्ढा गांव के निवासी हैं। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं, समय पर एम्बुलेंस न मिलने को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी गई।