Homeबोकारोडिग्री कॉलेज गोमिया में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संगोष्ठी का...

डिग्री कॉलेज गोमिया में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन, छात्रों ने ली नशा से दूर रहने की शपथ

डिग्री कॉलेज गोमिया में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन, छात्रों ने ली नशा से दूर रहने की शपथ
गोमिया
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डिग्री कॉलेज गोमिया में मादक एवं नशीले पदार्थों से मुक्ति को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने की, जबकि मंच संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष रोशन कुमार दास ने किया।
संगोष्ठी में इतिहास विभागाध्यक्ष श्री मनोहर मांझी ने मादक पदार्थों की परिभाषा, उनके प्रकार, नशा करने के कारण, इसके दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर श्री राम यादव, विमल कुमार एवं छात्रा मुस्कान कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने नशा से दूर रहने की शपथ ली और नशा विरोधी जागरूकता को लेकर पोस्टर भी बनाए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर नितिन चेतन तिग्गा, डॉ. गीता कुमारी, डॉ. शुलभा कुमारी, स्नेहा मेंगाण्डी, डॉ. विजय कुमार मंडल, डॉ. रमा शंकर पटेल, अमित करमाली, पंकज सिंह सहित शिक्षकेतर कर्मी अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, नरेश कुमार, अर्जुन यादव, मुकेश कुमार, अजय कुमार रविदास, महेंद्र राम एवं लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!