Homeजमशेदपुरडिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को हो...

डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को हो रही है समस्या

डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को हो रही है समस्या

सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)

डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर के प्राचार्य को लिखित प्रतिवेदन देते हुए कॉलेज मंत्री अरविन्द सिरुल एक्का ने सूचित किया है कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को समस्या हो रही है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के बजाय शिक्षकों को निकाला जा रहा है.

महाविद्यालय डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में अर्थशास्त्र और इतिहास विषयों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए 5 सदस्यों की टीम की जांच के बाद शैक्षणिक कार्य से वंचित कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.

कॉलेज मंत्री अरविन्द सिरुल एक्का ने स्पष्ट किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्र हित में कार्य करता आ रहा है. पत्र में अपील की गई है कि डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में इतिहास और अर्थशास्त्र विषय पर आश्रित हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति कराई जाय.
भारतीय मजदूर संघ की इकाई, गुवा-चिरिया खान श्रमिक संघ के हरिचरण सांडिल ने भी उक्त मसले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों की ओर से समस्या के निराकरण की माँग विद्यालय प्रबंधन से की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular