Homeबोकारोडीएफओ ने मत्स्य पालन के लिए सवांग में बंद पड़े खदान का...

डीएफओ ने मत्स्य पालन के लिए सवांग में बंद पड़े खदान का किया निरीक्षण

डीएफओ ने मत्स्य पालन के लिए सवांग में बंद पड़े खदान का किया निरीक्षण 

गोमिया। सुरेन्द्र

जिला मत्स्य पदाधिकारी पी भार्गवी शनिवार को सीसीएल सवांग कोलियरी के करमटिया स्थित 12 नंबर बंद खदान का निरीक्षण किया. इस बंद खदान में पानी का भंडारण है. खदान के बगल में करमटिया गांव है, जहां के बेरोजगार युवाओं ने मछली पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के अनुरोध पर डीएफओ ने निरीक्षण के लिए यहां पहुंची थी. निरीक्षण के दौरान करमटिया के बेरोजगार मत्स्य प्रशिक्षित युवाओं ने अपने लिए भी केज की मांग की है. इस पर डीएफओ ने खदान का अवलोकन के बाद युवाओं को केज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है. डीएफओ के इस आश्वासन से स्थानीय बेरोजगार युवाओं में हर्ष है. वहीं पंचायत के मुखिया श्री बिनोद कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि केज कल्चर से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा.

बगल में एक और खदान है जहां पिछले वर्ष से बेरोजगार युवा द्वारा विभाग के सहयोग से मत्स्य पालन किया जा रहा है. विभाग ने बेरोजगार युवाओं को केज कल्चर के माध्यम से मछली के लिए 17 केज उपलब्ध कराया है. इन केजों में पंगास और तेलापिया मछली का पालन किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular