डीवीसी चंद्रपुरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया, रक्तदान शिविर का आयोजन
चंद्रपुरा
दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन द्वारा ऑफिसर्स क्लब में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डीवीसी अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
महिला कर्मियों ने किया विशेष कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में डीवीसी महिला कर्मियों और अन्य महिलाओं ने मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान श्री विजया नंद शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक कंचन स्मिता टोप्पो, मनोरमा सिंह, पूनम कुमारी सहित डीवीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और महिला कर्मी मौजूद रहे।
डीवीसी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
डीवीसी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा डीवीसी अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों, डीवीसी कर्मचारियों, पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सहायक प्रबंधक श्रीवत्स, प्रफुल्लो भंडारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा को बढ़ावा
कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और समाज में महिलाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। डीवीसी प्रबंधन ने इस अवसर पर महिलाओं को सम्मानित करते हुए सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस आयोजन ने समाज में महिला योगदान को सराहने और सामाजिक सेवा के महत्व को बढ़ाने का संदेश दिया।