डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ बोकारो थर्मल में उमड़ा जनसैलाब, विधायक जयराम महतो ने की हुंकार
बोकारो थर्मल/ रामचंद्र अंजाना
बोकारो थर्मल स्थित डिग्री कॉलेज मैदान में रविवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आयोजित जनाक्रोश महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी झारखंड के विस्थापितों, आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवारों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने अपने पूर्वजों की खेती योग्य जमीनें कोयला खदानों, पावर प्लांटों, बीएसएल, बारूद कारखानों और खाद कारखानों के लिए दीं, लेकिन बदले में उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग अपने हक और अधिकार की लड़ाई खुद लड़ें।
विधायक महतो ने कहा, “डीवीसी प्रबंधन और उसके पाले हुए गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है। बेरोजगारी के कारण हमारे युवक देश-विदेश जाकर काम करने को मजबूर हैं। नाइजर में हमारे पांच मजदूर आज भी आतंकवादियों के कब्जे में हैं और सरकार उन्हें छुड़ाने में विफल रही है।”
उन्होंने कहा कि अगर देश के अन्य प्रांतों या विदेशों में जाकर मरने से बेहतर है कि अपने हक के लिए लड़ते हुए जेल जाना गर्व की बात होगी। महतो ने युवाओं को आह्वान किया कि “जिस तरह अन्य देशों में बेरोजगार युवकों ने सत्ता परिवर्तन किया, उसी तरह हमें भी अन्यायपूर्ण प्रबंधन के खिलाफ खड़ा होना होगा।”
उन्होंने चेतावनी दी कि “हमारी जमीन पर उद्योग लगाकर हमें आंख दिखाने वालों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेल जाने से मत डरिए, आंदोलन की ताकत से ही बदलाव संभव है।”
सभा में अमर लाल महतो, पूजा महतो, मोतीलाल महतो, मनोज यादव सहित कई वक्ताओं ने भी लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव खगेंद्र महतो ने किया।
सभा में डॉ. दशरथ महतो, नीलकंठ महतो, जगदीश महतो, जगदीश राय, स्नेहा, अनिता महतो, उत्पल मंडल, मुनेश्वर महतो समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।