डीसी ने जांच प्रतिवेदन में त्रुटि को लेकर डीईओ – डीएसई को किया शोकाज, 24 घंटे में जवाब समर्पित करने का दिया निर्देश
Bokaro: चंद्रपुरा प्रखंड के बंदियो पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाहरबेड़ा का पिछले दिनों स्थानीय प्रतिनिधियों (मुखिया, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य) ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय में काफी खामियां एवं शिक्षकों में अनुशासनहीनता पायी थी. इससे संबंधित समाचार को विभिन्न अखबारों ने प्रकाशित किया थ. जिस पर बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जानकारी मांगी है. इस पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से मामले में जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया था.
विभाग द्वारा उपायुक्त को समर्पित प्रतिवेदन में कई त्रुटियां एवं अपूर्ण जानकारियां समर्पित की गई है. इस पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को मामले में डीईओ जगरनाथ लोहरा एवं डीएसई अतुल कुमार चौबे को शोकाज किया है. साथ ही, उन्हें 24 घंटे में जवाब समर्पित करने को निर्देशित किया है. वहीं, एक बार पुनः जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) एवं डीएमएफटी कोषांग के सदस्य (शिक्षा विशेषज्ञ) को संबंधित विद्यालय का भौतिक निरीक्षण करने, विद्यालय में निरीक्षण तिथि को प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक की अनुपस्थिति को लेकर एवं मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं करने को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक को शोकाज करने एवं उक्त तिथि के बाद बच्चों के भोजन करने के समय बैठने को लेकर क्या व्यवस्था की गई है आदि बिंदुओं पर जांच कर अविलंब प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.