डुमरी विधायक ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व भूमि पूजन
बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट क्षेत्र में मंगलवार को डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के तहत पलामू पंचायत के छोटकी कुड़ी स्थित मेला टांड़ में चबुतरा निर्माण, कंजकिरो पंचायत के तुंद टोला में गणेश महतो के घर के सामने पुलिया निर्माण, पीडब्ल्यूडी रोड से पिलपिलो गांव तक सड़क का सुदृढ़ीकरण, पिपराडीह पीडब्ल्यूडी रोड से कोरिया बेड़ा तक सड़क सुदृढ़ीकरण तथा पलामू से बेरमो सीमा चरकपनिया तक सड़क सुदृढ़ीकरण का विधिवत भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक जयराम कुमार महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की ऐसी लकीर खींची जाएगी, जिसे पूरे झारखंड की अन्य विधानसभा देखेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांव-टोले तक सड़क और बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि खगेंद्र महतो, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, विधायक प्रतिनिधि सचिन महतो, मुखिया ललिता देवी, अशोक महतो, राहुल महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
