तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का भव्य आगाज
डेस्क/सुरेन्द्र
इटखोरी (चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्या कुमार ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इटखोरी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, जहां हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यहां स्थित भद्रकाली मंदिर परिसर में कई ऐतिहासिक अवशेष मौजूद हैं, जो इन तीनों धर्मों की विरासत को दर्शाते हैं।
महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें झारखंडी लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प और व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने।
मंत्री सुदिव्या कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इटखोरी को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले वर्षों में यहां बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे यह धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन सके।
तीन दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।