Homeबोकारोतुलबुल कारी टुंगरी जंगल में दिखा जानवर, चीता या तेंदुआ होने पर...

तुलबुल कारी टुंगरी जंगल में दिखा जानवर, चीता या तेंदुआ होने पर संशय

तुलबुल कारी टुंगरी जंगल में दिखा जानवर, चीता या तेंदुआ होने पर संशय

डेस्क/झारखंड न्यूज़ लाइव

गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल कारीटुंगरी के पास शुक्रवार सुबह एक रहस्यमय जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। खेतों में घूमते इस जानवर को लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि यह चीता था, लेकिन वन विभाग ने इस दावे को नकार दिया है।
वन विभाग के वनकर्मी विकास कुमार महतो और अजित मुर्मू मौके पर पहुंचे और जानवर के फुटप्रिंट की जांच की। विकास महतो ने बताया कि तुलबुल गांव के अनिल प्रजापति उर्फ राजकुमार ने सबसे पहले इस जानवर को देखा था, जिसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई।
वन विभाग द्वारा लिए गए फुटप्रिंट सैंपल के आधार पर प्रारंभिक रूप से इसे तेंदुआ माना जा रहा है, लेकिन स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है। डीएफओ संदीप शिंदे ने बताया कि यदि पंजे के निशान में नाखून के भी निशान हैं, तो यह तेंदुआ नहीं हो सकता। उन्होंने आशंका जताई कि यह कोई बड़ा सियार भी हो सकता है। फिलहाल जांच जारी है।
ग्रामीणों में डर और उत्सुकता दोनों का माहौल है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में नजर बनाए हुए है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है और अनावश्यक अफवाह न फैलाने की भी सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!