HomeBlogतेजस्वी यादव ने बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा पर...

तेजस्वी यादव ने बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा पर साधा निशाना

बेरमो/डेस्क
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बोकारो जिले के बेरमो स्थित दुगदा फुटबॉल ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे हमले किए, जिसमें उन्होंने देश की संपत्ति बेचने, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाया.

महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा नाकाम: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह महंगाई पर काबू पाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्यों में सरकार बनाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, आरोप लगाते हुए कहा कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और लालू यादव को जेल भेजने में लगे हैं, और उन्हें (तेजस्वी को) भी जेल भेजने की कोशिश की गई थी.


विपक्षी गठबंधन धमकियों से नहीं डरेगा

भाजपा पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी देश में नफरत फैला रही है और हिंदू-मुसलमानों के बीच विभाजन करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में लंबे समय तक सत्ता में रही है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में जनता की हालत खराब है.

महंगाई पर भाजपा की विफलता

तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तब पेट्रोल 60 रुपये प्रति लीटर और गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था. उस समय भाजपा ने महंगाई को ‘डायन’ कहकर जनता का ध्यान खींचा, लेकिन अब यही महंगाई उनकी ‘भौजाई’ बन गई है.

अग्निवीर योजना पर निशाना

अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए तेजस्वी यादव ने इसे गरीब और बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को सिर्फ चार साल के लिए रोजगार मिलेगा, और उसके बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा, जिसमें कोई स्थायी लाभ नहीं मिलेगा.

झारखंड में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की अपील

तेजस्वी यादव ने झारखंड की जनता से अपील की कि वे भाजपा को सत्ता में आने से रोकें और इंडिया गठबंधन को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के जनादेश का अपमान कर रही है और विपक्षी दल इस अन्याय को सहन नहीं करेंगे.

इस सभा में तेजस्वी यादव ने लोगों को महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, और गरीबी जैसे मुद्दों पर जागरूक किया और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular