तेनुघाट: अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर दिव्यांग अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया
तेनुघाट/डेस्क
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस (आईडीपीडी) के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें तेनुघाट में कार्यरत दिव्यांग अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि यह दिवस दिव्यांगजनों के अधिकारों की वकालत करने और उनके लिए समान अवसर पैदा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है.
रश्मि अग्रवाल ने बताया कि हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह दिवस विकलांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दिव्यांगजनों के समावेश से होने वाले लाभों को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह दिन दुनिया भर में दिव्यांगजनों की क्षमताओं का जश्न मनाने का भी है.
इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज तृतीय फहीम किरमानी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार और मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने दिव्यांग अधिवक्ताओं को सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में अधिवक्ता सुरेश कुमार महतो, राकेश कुमार, जय प्रकाश तिवारी, गौरव कुमार, सुजीत कुमार दे, अवधेश कुमार सिन्हा और प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे.
कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, संजय कुमार दे, जीवन सागर, रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल सहित कई अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे. समारोह में उपस्थित सभी ने दिव्यांगजनों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और समर्थन व्यक्त किया.