Homeबोकारोतेनुघाट अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल

तेनुघाट अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल

तेनुघाट अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल
तेनुघाट
तेनुघाट में झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद, रांची के आदेश के आलोक में अधिवक्ता संघ तेनुघाट के सत्र 2024-26 के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुक्रवार, 6 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे और दाखिल किए.

अध्यक्ष पद के लिए प्रतिस्पर्धा

अध्यक्ष पद के लिए कामेश्वर मिश्रा और बद्री नारायण पोद्दार ने नामांकन दाखिल किया. यह पद प्रमुख प्रतिस्पर्धा का केंद्र बना हुआ है, जहां दोनों दिग्गज प्रत्याशी अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं.

अन्य पदों के लिए नामांकन

उपाध्यक्ष पद: वेंकट हरि विश्वनाथन ने नामांकन दाखिल किया.
महासचिव पद: रमेंद्र कुमार सिन्हा और वकील प्रसाद महतो ने अपने नामांकन पत्र जमा किए.
कोषाध्यक्ष पद: आनंद श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया.
कार्यकारिणी समिति सदस्य पद: अनील कुमार प्रजापति और धर्मवीर कुमार जयसवाल ने दावेदारी पेश की.
चुनाव प्रक्रिया और समय सारणी
चुनाव प्रक्रिया के पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा मनोनीत मृत्युजंय कुमार श्रीवास्तव ने तेनुघाट पहुंचकर चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा से प्रक्रिया की जानकारी ली और उन्हें दिशा-निर्देश दिए.
चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा, उमेश प्रसाद, और बिनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चुनाव कराया जाएगा। इनके साथ मनोज कुमार, मजहर जानी, और पंकज कुमार झा सहयोग करेंगे.

चुनाव के लिए निर्धारित समय-सारणी:

6-9 दिसंबर: नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने की प्रक्रिया।

10 दिसंबर: नामांकन पत्रों की जांच।

11 दिसंबर: नामांकन वापसी की अंतिम तिथि।

20 दिसंबर: मतदान और मतगणना।

चुनाव की अहमियत

अधिवक्ता संघ तेनुघाट का यह चुनाव कानूनी समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए हो रहे चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.

चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराई जाएगी. सभी उम्मीदवारों और अधिवक्ताओं में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular