Homeबोकारोतेनुघाट उपकारा जेल का औचक निरीक्षण, सब्जी काटने वाली चाकू और खैनी...

तेनुघाट उपकारा जेल का औचक निरीक्षण, सब्जी काटने वाली चाकू और खैनी बरामद

तेनुघाट उपकारा जेल का औचक निरीक्षण, सब्जी काटने वाली चाकू और खैनी बरामद
तेनुघाट
बुधवार सुबह तेनुघाट उपकारा जेल का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया. यह छापामारी बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर की गई.

निरीक्षण के दौरान पुरुष और महिला वार्डों के साथ-साथ अस्पताल वार्ड और पूरे जेल परिसर की गहन तलाशी ली गई. तलाशी अभियान के दौरान किसी भी कैदी वार्ड से एक सब्जी काटने वाली चाकू और खैनी के अलावा कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

एसडीओ मुकेश मछुआ और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि छापेमारी के दौरान जेल में सुरक्षा की स्थिति संतोषजनक पाई गई. अभियान के समय जेलर नीरज कुमार, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, और गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित अन्य थाना प्रभारियों और कई सशस्त्र पुलिस बलों की उपस्थिति रही. इस तरह के औचक निरीक्षणों का उद्देश्य जेल में सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular