तेनुघाट ओपी में शांति समिति की बैठक, होली और रमजान को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील
तेनुघाट
होली पर्व को शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने को लेकर रविवार को तेनुघाट ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने की, जिसमें एसआई मनोज तिर्की समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि होली खुशी और उमंग का त्योहार है, जिसे मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से इस बार होली और रमजान के एक साथ पड़ने के संयोग का जिक्र करते हुए कहा कि इस अवसर को आपसी भाईचारे की मिसाल बनाना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि होली के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
बैठक में उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, मो. अख्तर हुसैन, मुन्ना श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अजीत कुमार पांडेय, मिथुन चंद्रवंशी, विंदा देवी, राजू महतो, रिजवान अंसारी, सेवा गंझू, गंगा तुरी, वारिस आलम, जयलाल तुरी, जुनैद अख्तर, झरी तुरी, इसराफिल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, रामचंद्र यादव, कौशर हाशमी समेत अन्य लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि होली पर्व को दोनों समुदायों के लोग मिलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे।
बैठक के बाद सभी ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं, जिससे आपसी सौहार्द और सद्भाव का संदेश दिया गया।