Homeबोकारोतेनुघाट जेल में कानूनी जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

तेनुघाट जेल में कानूनी जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

तेनुघाट जेल में कानूनी जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
Tenughat: तेनुघाट जेल में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन सर्वोच्च न्यायालय और प्रधान जिला जज बोकारो अनिल मिश्रा के निर्देश किया गया.
मौके पर एसीजेएम मनोज प्रजापति ने बंदियों को कानून की जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके खिलाफ थाना में मामला दर्ज होता है और आपको थाना से नोटिस जारी किया जाता है, तो आप थाना में जाकर अपनी बात रख सकते हैं ताकि मामले की जांच-पड़ताल सही ढंग से हो सके. उन्होंने बताया कि नालसा (नई दिल्ली) और झालसा (रांची) द्वारा बंदियों के लिए विभिन्न विधिक सहायता कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिनके माध्यम से उन्हें उचित विधिक सहायता प्रदान की जाती है. इसी के तहत प्रत्येक महीने जेल अदालत का आयोजन किया जाता है.

मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने बंदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि जेल सुधार गृह है, जहां से आप अपनी गलतियों पर विचार कर उन्हें सुधार सकते हैं. बंदियों को दहेज अधिनियम, अधिकार और कर्तव्यों सहित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई.

अधिवक्ता सुशील सिंह ने बताया कि जो बंदी स्वयं के खर्च पर अधिवक्ता नहीं रख सकते हैं, उनके लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल के तहत अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो उनके केस की पैरवी करते हैं. उन्होंने बंदियों की समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया.

एसीजेएम मनोज प्रजापति, मुंसिफ शिवराज मिश्रा और अधिवक्ता सुशील सिंह ने जेल में बंदी वार्ड, रसोईघर, महिला वार्ड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया.

स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन जेलर नीरज कुमार ने दिया, जिन्होंने बंदियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जहां अधिकार है, वहीं कर्तव्य भी है. मंच संचालन अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने किया. इस मौके पर विजय कुमार और जेल कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही. अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने उक्त जानकारी प्रदान की.

RELATED ARTICLES

Most Popular