Homeबोकारोतेनुघाट: ट्रांसफार्मर के पोल पर सटने से हुई गाय की मौत

तेनुघाट: ट्रांसफार्मर के पोल पर सटने से हुई गाय की मौत

तेनुघाट: ट्रांसफार्मर के पोल पर सटने से हुई गाय की मौत
Tenughat: तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय के निकट उलगड्डा पंचायत के पुरनाडीह गांव में स्थापित ट्रांसफार्मर के पोल पर सटने से गाय की मौत हो गई. गाय इसी पंचायत के कोरको टुंगरी निवासी मदन सिंह की है. इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर के पास अर्थिंग लगने से दो साल के अंदर में चार मवेशी की मौत हो चुकी है. बारिश के दिनों में ट्रांसफार्मर के पोल पर करंट प्रवाह करने लगता है. गाय के मौत हो जाने पर लोगों का ध्यान गया. किसी दिन आम अवाम को भी नुकसान हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गई है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बार स्थानीय ग्रामीणों ने थाना को लिखित सूचना दिया है. मौके पर नागेश्वर यादव, महेंद्र सिंह, देवकी यादव, सूरज यादव, डालेश्वर सिंह, केसर सिंह, चंद्रदेव सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!