Homeबोकारोतेनुघाट डिवीजन में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 110 जगहों पर छापेमारी,...

तेनुघाट डिवीजन में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 110 जगहों पर छापेमारी, 25 पर एफआईआर

तेनुघाट डिवीजन में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 110 जगहों पर छापेमारी, 25 पर एफआईआर
गोमिया/डेस्क
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के तेनुघाट डिवीजन में 16 अप्रैल 2025 को बिजली चोरी के खिलाफ जोरदार छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गोमिया (कथारा), बेरमो (फुसरो) और जैनामोड़ क्षेत्रों में कुल 110 स्थानों पर छापेमारी की गई। इसमें कुल 25 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि जांच के बाद कुछ अन्य मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।
इस कार्रवाई में 81.25 हजार यूनिट बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे 6.25 लाख रुपये का मूल्यांकन किया गया। इसके अलावा 0.20 लाख रुपये की बकाया राशि भी पाई गई। इस प्रकार कुल 6.45 लाख रुपये की राशि संबंधित उपभोक्ताओं से वसूली के लिए निर्धारित की गई है। गोमिया के होसिर स्थित जीरो पॉइंट में एक अवैध कनेक्शन के लिए सबसे ज्यादा जुर्माना करीब दो लाख अठारह हज़ार रुपये लगाया है। इसके अलावा लोहार टोला होसिर, कसाई मुहल्ला और होसिर मियांबांध गांव में छापेमारी कर फाइन किया है।
कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि, तेनुघाट डिवीजन में बिजली चोरी के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। चोरी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!