तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में मंत्री ने किया सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास
तेनुघाट
तेनुघाट डैम के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा कार्यों की औपचारिक शुरुआत रविवार को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने की। उन्होंने DSRP 2021 की अनुशंसा पर आधारित झाड़ी कटिंग, बोल्डर पिचिंग, नाली सफाई, ग्रास पिचिंग और सौंदर्यकरण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि तेनुघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि तेनुघाट और आसपास के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब साकार होने जा रही है। तेनुघाट को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 55 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने वाली है। बहुत जल्द कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में अन्य विभागों के माध्यम से भी विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे तेनुघाट क्षेत्र को राज्य के पर्यटन मानचित्र पर एक विशेष पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें राजन नायक, अख्तर अंसारी, रामचंद्र यादव, नीलम श्रीवास्तव, अजीत पांडेय, मुकेश कुमार, बबलू, सुजात, बसंत और पंकज नायक प्रमुख रूप से शामिल रहे।