तेनुघाट डैम में डुबा बालक का शव 28 घंटा बाद मिला
Tenughat: बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समीप तेनु डैम के स्पिलवे में डूबा बालक का शव 28 घंटा बाद मिला. बता दें कि कथारा के असनापानी बेलदार टोला निवासी आजम अंसारी 17 वर्ष अपने साथियों के बाद तेनुघाट डैम में स्नान करने गया था। नहाने के दौरान वह डूब गया था. डूबने से आजम अंसारी की मौत हो गई. खोटाखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. जैसे ही शव को पानी से बाहर निकाला, परिजन देखते ही जोर-जोर से दहाड़ मारकर रोने लगे. इस दौरान गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं कुछ देर बाद पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी पंहुचे और शव को निकलवाने में मदद की. मृणाल कांति देव ने सरकार से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की.