Homeबोकारोतेनुघाट डैम में नहाने के दौरान 17 वर्षीय बालक डूबा, खोज रहे...

तेनुघाट डैम में नहाने के दौरान 17 वर्षीय बालक डूबा, खोज रहे हैं गोताखोर

तेनुघाट डैम में नहाने के दौरान 17 वर्षीय बालक डूबा, खोज रहे हैं गोताखोर

Tenughat: तेनुघाट डैम के एस्पिलवे में नहाने के दौरान एक 17 वर्षीय बालक आजम अंसारी डूब गया है. वह बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बेलदार टोला का निवासी है. जब आजम अंसारी डूबा उस समय उसके साथी भी वहां स्नान कर रहे थे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी. समाचार लिखे जाने तक खेतको गांव के गोताखोर उसे खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

इस संबंध में तेनुघाट ओपी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और खेतको गांव के गोताखोरों सूचना देकर बुलाया. लड़के की तलाश के लिए 6 स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं. 

नहाने के दौरान स्टंट करते हैं युवक

युवक डैम के ऊपर गार्डवाल से छलांग लगाते हैं, जो बहुत खतरनाक है। प्रशासन के बार-बार मना करने के बावजूद लोग मानते नहीं हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का सुझाव दिया. इसके बाद गोमिया विधायक डा. लंबोदर महतो भी मौके पर पहुंचे और डूबे हुए लड़के के परिवार को आश्वासन दिया कि एनडीआरएफ की टीम जल्द ही आकर लड़के की तलाश करेगी। समाचार लिखे जाने लड़के की खोज जारी था. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!