Homeबोकारोतेनुघाट डैम में भंडारण के बावजूद निकट गांव साडम में पानी की...

तेनुघाट डैम में भंडारण के बावजूद निकट गांव साडम में पानी की संकट

तेनुघाट डैम में भंडारण के बावजूद निकट गांव साडम में पानी की संकट

गोमिया
तेनुघाट डैम के किनारे साड़म गांव है. शनिवार को‌ साड़म गांव के सौदागर मुहल्ला के निवासियों ने पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर साडम पानी टंकी के समक्ष दर्जनों लोग पहुंच गए. उनका कहना है कि उन्हें लंबे समय से पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सौदागर मुहल्ला के लोगों को पिछले 20- 25 दिनों से पानी नहीं दिया जा रहा है. पानी की समस्या को लेकर एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अफजल दुर्रानी ने गोमिया अंचल अधिकारी से बात कर समस्या से अवगत कराया. श्री दुर्रानी ने एसडीओ को भी पत्र लिखा है. दुर्रानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बगल में तेनुघाट डैम होने के बावजूद साडम क्षेत्र में पानी की समस्या होना यह चिंता का विषय है. स्थानीय विधायक लंबोदर महतो पर सवाल खड़े किए और कहा कि विधायक महोदय सिर्फ चुनाव के समय नज़र आते हैं, क्षेत्र की समस्या को देखने के लिए पिछले पांच सालों में एक बार भी दौरा नहीं किया है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

RELATED ARTICLES

Most Popular