Homeबोकारोतेनुघाट: नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ...

तेनुघाट: नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ निर्णय

तेनुघाट: नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ निर्णय
तेनुघाट
तेनुघाट बस स्टैंड के पास नाई समाज की बैठक का आयोजन कमल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को सैलून बंद रखने की परंपरा पहले की तरह जारी रहेगी. हालांकि, किसी त्योहार के दौरान शनिवार को दुकान खोलने का निर्णय समाज के पदाधिकारियों के विचारों और सहमति पर आधारित होगा.

पदाधिकारियों का चयन

बैठक में मनोज कुमार ठाकुर को अध्यक्ष, विंदेश ठाकुर को सचिव और पप्पू ठाकुर को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया.

आगामी चुनाव में समर्थन के लिए विचार

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने एक स्वर में कहा कि अब तक नाई समाज की अनदेखी होती रही है, लेकिन इस बार वे केवल उसी दल या नेता का समर्थन करेंगे, जो उनके हक और अधिकारों की बात करेगा.

अनुमंडल स्तर पर बैठक की योजना

सदस्यों ने बताया कि बहुत जल्द अनुमंडल स्तर पर एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनावी रणनीति और समाज के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.

बैठक में विष्णु ठाकुर, मधु ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, लाल बहादुर शर्मा, सुरेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, साधु ठाकुर, पवन ठाकुर, प्रदीप शर्मा और मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे. सभी ने समाज की एकजुटता बनाए रखने और आने वाले चुनावों में सामूहिक रूप से फैसला लेने पर जोर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular