तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में चोरी, इनवर्टर-बैटरी और बाजा ले गए चोर
तेनुघाट
तेनुघाट के प्रसिद्ध पहाड़ी शिव मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगा बाजा, इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि बजरंगबली मंदिर का ताला टूटा हुआ है और आवश्यक सामान गायब हैं।
बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी राजीव कुमार पांडेय इन दिनों सावन माह में बाबा धाम (देवघर) गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने मंदिर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। सावन जैसे पवित्र महीने में मंदिर में चोरी की यह घटना श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।