तेनुघाट: प्रधान लिपिक के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Tenughat: तेनुघाट बांध प्रमंडल के प्रधान लिपिक धर्मराज प्रसाद के सेवा निवृत्ति के अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने धर्मराज प्रसाद की सेवाओं की प्रशंसा की और उन्हें कार्यालय का सबसे होनहार कर्मचारी बताया. उन्होंने कहा कि धर्मराज प्रसाद की सेवा निवृत्ति से कार्यालय को एक ओर खुशहाली है, तो दूसरी ओर थोड़ी मायूसी भी है. कुजूर ने कहा कि धर्मराज प्रसाद जैसे समय के पाबंद और सकारात्मक सोच वाले कर्मचारी उन्होंने अपने सेवा काल में नहीं देखे.
धर्मराज प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा दिए गए वेतन के बदले सरकारी कार्यों को बेहतर तरीके से करना चाहिए. उन्होंने अपने कार्यालय की सुविधाओं की सराहना की और कहा कि बेहतर है कि कर्मचारी अपने कार्यालय में ही रहें ताकि किसी को शिकायत का मौका न मिले. उन्होंने अपने मृदुल स्वभाव के कारण सभी के चहेते बने रहे.
धर्मराज प्रसाद ने बांध प्रमंडल तेनुघाट में 35 वर्ष और 4 माह सेवा दी है, जिसमें उनका विभिन्न जगहों पर स्थानांतरण भी होता रहा. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने पुष्प गुच्छ और सॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर सहायक अभियंता मंगल देव सिंह, पंकज कुमार, कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार कुंतल, अशोक कुमार, सकीउर रहमान, दीपक ठाकुर, संजय कुमार मेहता, नीरज कुमार, विश्वनाथ गिरी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.