Homeबोकारोतेनुघाट महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

तेनुघाट महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

तेनुघाट महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

Tenughat: तेनुघाट महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है. इससे हमें दूर रहना चाहिए. एक सफल समाज के लिए सामाजिक सहभागिता से ही नशा मुक्त समाज बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर भी नशा मुक्त समाज की पहल की जा रही है. इसके बाबजूद नशा मुक्त समाज का निर्माण नहीं हो पा रहा है. एनएसएस पदाधिकारी प्रो रावण माझी ने कहा कि नशा व्यक्तिगत ही नहीं सामाजिक बुराई है, इसलिए बिना सामाजिक भागीदारी और सक्रियता के नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. प्रो धनंजय रविदास ने नशे के विभिन्न प्रकार, नशा करने वालों की बढ़ती संख्या, इससे होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया. उन्होंने कहा कि इसके सेवन से रोजाना सैकड़ों लोग मौत के काल मे समा रहे हैं. इसलिए इससे हमें बचने की जरूरत है. मौके पर प्रो संजीव महाराज, प्रो महावीर यादव, प्रो दिनेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, प्रो प्रेमसागर सहित महाविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular