तेनुघाट में अपराध गोष्ठी आयोजित, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
तेनुघाट
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह की अगुवाई में गुरुवार को तेनुघाट कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी की शुरुआत में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने ईद, सरहुल एवं रामनवमी जैसे पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब पुलिस को अपने मूल कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन की दिशा में कार्य करना होगा।
एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि चोरी, छिनतई, हत्या, डकैती, लूटपाट जैसे गंभीर मामलों का त्वरित गति से उद्भेदन किया जाए। उन्होंने हाल ही में अंतर-राज्यीय वाहन चोर गिरोह के उद्भेदन की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि अन्य लंबित मामलों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। कई पुराने मामलों का निष्पादन किया जा चुका है और नए केसों की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों, वारंटी और कुर्की से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। अवैध कारोबार जैसे ड्रग्स, गांजा और जुआ से जुड़े अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
एसडीपीओ ने सभी पुलिस अधिकारियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार, नित्यानंद भोगता, राजेश कुमार प्रजापति, अजीत कुमार, प्रफुल्ल पटेल, दीपक कुमार राणा, शशि कुमार, रंजीत कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।