तेनुघाट में एसडीओ की बैठक: होली, ईद और रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
अनंत/डेस्क
बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में सोमवार को अनुमंडल पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बेरमो एसडीओ मुकेश छुआ ने की. इस दौरान आगामी होली, ईद और रामनवमी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.
एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं.
संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी और पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा. शुक्रवार को ईद की नमाज और होली का आयोजन एक ही दिन होने के कारण विशेष सतर्कता बरती जाएगी. एसडीओ ने सभी नागरिकों से त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा गड़बड़ी फैलाने की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया गया है ताकि समय रहते समाधान किया जा सके.
बैठक में अनुमंडल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे. त्योहारों के दौरान पुलिस की मोबाइल चलंत सेवा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.