Homeबोकारोतेनुघाट में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

तेनुघाट में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

तेनुघाट: तेनुघाट में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

Tenughat: तेनुघाट जेल में व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज प्रजापति के अगुवाई में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. श्री प्रजापति ने बंदियो को कानूनी जानकारियां देते हुए डायन प्रथा अधिनियम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध से बचना चाहिए. आगे डायन प्रथा अधिनियम के बारे में बताया. कहा कि किसी को डायन कहना अपराध है. ऐसा कहने से जेल भी जाना पड़ता है. अधिकतर लोग कमजोर, वृद्ध और विधवा महिलाओं को डायन कहते हैं. आगे कई तरह की कानूनी जानकारियां बंदियो को दी. इसके अलावा जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में जानकारी दी. बताया कि इसे जेल नहीं समझें, यह सुधार गृह है. आप अपने गलतियों पर विचार कर उसे सुधार कर बाहर निकले.

मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने भी बंदियों को कानूनी जानकारियां देते हुए बताया कि जो बंदी अधिवक्ता नहीं रख सकते हैं उनके आवेदन पर उन्हें न्यायालय के द्वारा अधिवक्ता मुहैया कराया जता है. बंदियों को जानकारियां देने के बाद न्यायिक पदाधिकारी ने जेल में बंदी वार्ड, महिला वार्ड, रसोईघर सहित अन्य जगह का निरीक्षण किया.  मंच संचालन कर रहे अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने बंदियों को दहेज अधिनियम, अधिकार एवं कर्तव्य सहित कानून की कई जानकारी दी. स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन जेलर नीरज कुमार ने किया. पैनल अधिवक्ता देव दत तिवारी ने भी कई तरह की जानकारी दी. इस अवसर पर सुजय आनंद, विजय कुमार, मदन प्रजापति सहित जेल के में मौजूद जेल प्रशासन ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!