तेनुघाट में मासिक लोक अदालत का आयोजन, सुलहनीय मामलों का त्वरित निष्पादन
तेनुघाट
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची एवं बोकारो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति, तेनुघाट द्वारा मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति की सचिव एवं एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि इस लोक अदालत का उद्देश्य न्यायालयों में लंबित सुलहनीय आपराधिक वादों, सिविल वाद, क्लेम वाद, एनआई एक्ट से संबंधित वादों के साथ-साथ बिजली, वन, उत्पाद, श्रम, माप-तौल एवं टेलीफोन विभाग से जुड़े मामलों का त्वरित एवं आपसी सहमति से समाधान करना है।
मासिक लोक अदालत के सफल संचालन के लिए दो बेंच का गठन किया गया था।
प्रथम बेंच पर जिला जज प्रथम फहीम किरमानी और अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।
द्वितीय बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय और अधिवक्ता प्रशांत पाल ने मामलों की सुनवाई की।
इस लोक अदालत में कुल 6 सुलहनीय आपराधिक वादों का निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में न्यायिक पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स की अहम भूमिका रही। लोक अदालत के माध्यम से मामलों का त्वरित निष्पादन न्यायिक प्रक्रिया को सरल, सुलभ और सुलह-आधारित बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।