तेनुघाट में सप्तमी पूजा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
तेनुघाट
तेनुघाट एफ टाइप चौक, न्यू मार्केट, बिरसा चौक एवं शिविर संख्या दो के दुर्गा मंडपों में सप्तमी पूजा के अवसर पर मां दुर्गा रानी की प्रतिमा का पट खोला गया। इस अवसर पर एफ टाइप चौक दुर्गा मंडप में जवाहर नवोदय विद्यालय के सौजन्य से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर तीन समूह (ए, बी और सी) में विभाजित कर आयोजित किया गया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजयादशमी के दिन प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रशांत पाल, आनंद श्रीवास्तव, मानिक चंद्र यादव, सुजय आनंद, वीरेंद्र प्रसाद, पंकज सिंह तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकगणों का सराहनीय सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि एफ टाइप चौक में दुर्गा पूजा का आयोजन वर्ष 1965 से लगातार होता आ रहा है।