Homeबोकारोतेनुघाट में साइबर ठगी का शिकार बने सतीश बुक स्टॉल के संचालक,...

तेनुघाट में साइबर ठगी का शिकार बने सतीश बुक स्टॉल के संचालक, खाते से उड़ाए गए 4.28 लाख

तेनुघाट में साइबर ठगी का शिकार बने सतीश बुक स्टॉल के संचालक, खाते से उड़ाए गए 4.28 लाख
तेनुघाट
तेनुघाट के प्रतिष्ठित अखबार विक्रेता सतीश बुक स्टॉल के संचालक सतीश कुमार शनिवार को एक बड़े साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने बिजली बिल बकाया होने का झांसा देकर सतीश कुमार के बैंक खाते से कुल ₹4,28,499 (चार लाख अट्ठाईस हजार चार सौ निन्यानवे रुपए) की अवैध निकासी कर ली।
पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि शनिवार को करीब ढाई बजे उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका बिजली बिल बकाया है और तुरंत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, नहीं तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद फोन पर ही निर्देश देते हुए ठग ने उन्हें लाइन में बनाए रखा और कहा कि कॉल डिस्कनेक्ट न करें।
करीब आधे घंटे तक फोन पर बात करने के दौरान खाते से सात बार में रुपए निकाले गए। पहली निकासी ₹34,000 की हुई, फिर ₹1,97,500, इसके बाद चार बार ₹49,000-₹49,000 और एक बार ₹999 की निकासी कर कुल रकम ₹4,28,499 निकाल ली गई। जैसे ही सतीश को ठगी का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत बैंक जाकर खाता बंद कराया।
उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया इतनी तेजी से हुई कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और उम्मीद है कि जल्द कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि साइबर ठग हर दिन नई-नई तरकीबों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। प्रशासन और साइबर सेल को इस दिशा में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि निर्दोष लोग अपने खून-पसीने की कमाई से न जाएं।
(नोट: पाठकों से अपील है कि कोई भी बैंक या बिजली विभाग से संबंधित कॉल आने पर सतर्क रहें, किसी को ओटीपी या बैंकिंग जानकारी न दें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!