Homeबोकारोदामोदर नदी पुल क्षतिग्रस्त: सभी वाहनों के लिए आवागमन बंद, केवल पैदल...

दामोदर नदी पुल क्षतिग्रस्त: सभी वाहनों के लिए आवागमन बंद, केवल पैदल व दोपहिया को मिली अनुमति

दामोदर नदी पुल क्षतिग्रस्त: सभी वाहनों के लिए आवागमन बंद, केवल पैदल व दोपहिया को मिली अनुमति
बेरमो/डेस्क
लगातार बारिश के कारण पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कथारा और चलकरी को जोड़ने वाले दामोदर नदी पुल की हालत जर्जर हो गई है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
एसडीओ बेरमो की अध्यक्षता में जांच टीम ने किया निरीक्षण
पुल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम — कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, बीडीओ बेरमो, सीओ बेरमो एवं डीडीएमओ — ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि पुल वाहनों के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त है।
केवल पैदल और दोपहिया को मिली छूट, अन्य वाहन वैकल्पिक मार्ग से
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल पुल पर केवल पैदल यात्री एवं दोपहिया वाहनों को ही चलने की अनुमति होगी। बाकी सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों ऊपरी दिशा में गोमिया-तेनुघाट मार्ग (7 किमी) और नीचे की ओर बेरमो-चलकरी पथ (8 किमी) — से गुजरना होगा।
बैरिकेडिंग व सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश
उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि पुल के दोनों सिरों पर स्पष्ट सूचना बोर्ड लगाए जाएं और उचित बैरिकेडिंग की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
मरम्मत पर खर्च होंगे लगभग 65 लाख रुपये
पुल की मरम्मत को लेकर विशेष प्रमंडल बोकारो द्वारा क्षतिग्रस्त हिस्से का प्राक्कलन तैयार कर ग्रामीण विकास विशेष अंचल, हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया है। मरम्मत कार्य पर लगभग ₹65 लाख की लागत आने की संभावना है।
जनहित में लिया गया निर्णय
उपायुक्त झा ने कहा कि यह निर्णय आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और किसी प्रकार की अफवाहों से बचें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!