Homeबोकारोदिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों का रजरप्पा में विसर्जन, हेमंत सोरेन...

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों का रजरप्पा में विसर्जन, हेमंत सोरेन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों का रजरप्पा में विसर्जन, हेमंत सोरेन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
डेस्क
झारखंड के महानायक, राज्य निर्माता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पवित्र अस्थियों का रविवार को ऐतिहासिक रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भावुक संदेश साझा करते हुए कहा—

“अंतिम जोहार बाबा… स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरुजी की पवित्र अस्थियों को ऐतिहासिक रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विसर्जित किया। प्रकृति का प्यारा लाल, प्रकृति में समा गया। प्रकृति का अंश बनकर वह समस्त झारखण्डवासियों और झारखण्डियत की रक्षा करते रहेंगे, हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”


उन्होंने आगे कहा—
“वीर दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन अमर रहें!
वीर दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन जिंदाबाद!
जय झारखण्ड!”
रजरप्पा में अस्थि विसर्जन के दौरान भारी संख्या में गुरूजी के समर्थक, झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने नम आँखों से झारखंड आंदोलन के पुरोधा और झारखंड की अस्मिता के प्रतीक दिशोम गुरु को अंतिम विदाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!